छठ महापर्व के दौरान रामपुर रोड से गुजरने वाली नहर में दोपहर बाद अचानक कीचड़ वाला पानी छोड़ दिया गया। इसकी वजह से हजारों व्रतियों को इसी गंदे पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देना पड़ा, जबकि सुबह तक नहर का पानी साफ था।
Uttarakhand: आस्था से खिलवाड़...अर्घ्य से चंद घंटे पहले नहर में छोड़ दिया कीचड़ वाला पानी, महिलाएं हुई हैरान
Written on 10/28/2025